एनजेएचपीएस झाकड़ी में मनाया गया 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह
1500 मे0वा0 की नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में इस वर्ष “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें” थीम पर आधारित दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च, 2022 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया ।
सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 4 मार्च को मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री रवि चन्द्र नेगी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा झण्डा फहरा कर किया गया साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा-शपथ दिलायी । इस दौरान श्री प्रवीन सिंह नेगी मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एवं समस्त विभागाध्यक्ष भी सादर उपस्थित रहे ।
इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक सन्देश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए परियोजना प्रमुख श्री रवि चन्द्र नेगी, श्री प्रवीन सिंह नेगी- मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री झण्टू देवनाथ- महाप्रबन्धक(वित एवं लेखा) श्री दीपक सिंह- (उप कमांडेंट) केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पिन्टु दास के नेतृत्व में बांध स्थल नाथपा एवं झाकड़ी में सुरक्षा संयंत्र मेला, विभिन्न सुरक्षा गेमस, सुरक्षा उक्तियों का प्रर्दशन, विद्युतगृह में बाढ़ एवं निकासी हेतु माँक-ड्रिल, ऊंचे स्थान पर कार्य हेतु सुरक्षा प्रशिक्षण तथा सुरक्षा-प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । इस दौरान सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ते के इंस्पेक्टर श्री बी0एस0भण्डारी एवं उनकी टीम उपस्थित रही ।
सप्ताह के अंतिम चरण में दिनांक 10 मार्च] 2022 को “राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह” के समापन अवसर पर मुख्य-अतिथि श्री प्रवीन सिंह नेगी- मुख्य महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) द्वारा सुरक्षा झण्डे को उतार कर सुरक्षा सप्ताह को समाप्त किया । इस अवसर पर मुख्य-अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और अपने वक्तव्य में सन्देश दिया कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता हैl घर, समाज कार्यस्थल या अन्य स्थलों पर हमें पूर्णतः जागरूक होकर सभी सुरक्षा-मानकों का सख्ती से अनुसरण करना चाहिए ताकि हम स्वयं सुरक्षित रहकर अन्य लोगो के समक्ष उदाहरण बन कर राष्ट्र सम्पति की सुरक्षा करके देश को उन्नति की राह में ले जा सके ।