स्टॉफ रिपोर्टर – रामपुर बुशहर । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर प्रतिभा सिंह को आल इंडिया कांग्रेस मंच हिमाचल के कार्यकारी अध्यक्ष नितीश भंडारी और रामपुर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने मंडल कार्यकारिणी की ओर से हार्दिबधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है कि माँ भीमा काली का आशीर्वाद सदेव राजपरिवार पर बने रहने की कामना की l प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश काग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी, सगंठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्होंने एक महिला को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप कर प्रदेश में महिला शसक्तीकरण को बढ़वा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाया है और यही एक ऐसा विकल्प था जो पुरे काग्रेस परिवार को एक सूत्र में पिरो सकता है। जिसका परिमाण आने वाले समय में देखने को मिलेगा।