स्क्रिप्ट : रामपुर बुशहर से निशांत शर्मा की रिपोर्ट l
हेडिंग : रामपुर क़े मेला फाग मै दूसरे दिन देवता देवलुओं क़े साथ निकले नगर भरण पर l नाटी क़े रंग मै रंगे लोग l
इस बार मेले मै भारी भीड़ क़े चलते व्योपारी वर्ग भी ख़ुश l
रामपुर बुशहर मै मेला फाग के दूसरे दिन मेले मै आए देवताओं ने अपने देवियों के साथ जब नगर भ्रमण पर निकले तो देवलुओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर शेयर मै निकली शोभा यात्रा मै रौनक लगा दी जिसका लोगों ने भरपुर आनंद उठाया l
हर एक देवी देवता के साथ सैकड़ों की तादाद में देवलु रामपुर पहुंचे हैं l नगर मै शोभा यात्रा निकालने के बाद सभी देवी देवता दरवार मेला ग्राउंड पहुंचे इसके बाद शुरू होगा नटियों का सिलसिला lहालांकि रामपुर में काफी गर्मी बढ़ रही है लेकिन श्रद्धा मै सरोबर और देवलुओं और दर्शकों इसकी परवाह नहीं है l