रामपुर बुशहर मै ग्रीन वैली कंपनी क़े बिक्री केंद्र का एसडीएम ने किया उदघाटन l
- रामपुर बुशहर
रामपुर मै क्षेत्र क़े बागवानो और किसानों को सस्ते मुल्लयों पर क़ृषि व बागवानी से सम्बन्धित दवाईयाँ और अन्य सामान उपलब्ध करवाने क़े उद्देश्य से बुशहर ग्रीन वैली प्रोड्यूसर कंपनी लिमिडेट ने विक्रय केंद्र आरम्भ किया है l जिस का आज उदघाटन एसडीएम रामपुर ने किया l
कंपनी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि कंपनी विश्व बैंक द्वारा बागवानी विकास मिशन के तहत पोषित है। इस कंपनी मै 300 से अधिक बागवान रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों क़े बागवान हिस्सेदार है। कंपनी का मुख्य उदेश्य बागवानों का उचित दामों दवाइयां, खाद और बीज उपलब्ध करवाना रहेगा । इसके लिए बागवान चौधरी अड्डा स्थित विक्रय केंद्र में में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
गुप्ता ने बताया कि रामपुर क़े निकट भद्राश स्थित पैकिंग इकाई व मार्केट यार्ड में इसी वर्ष बागवानों क़े फल उत्पादों को कंप्यूटराइज्ड तकनीक से पैक करने के साथ साथ उन्हें उचित दामों पर बैचने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी । इस मौके पर बागवानी विभाग के विशेषज्ञ अश्वनी चौहान और उद्यान विकास अधिकारी कर्ण वर्मा, कंपनी के निदेशक बिहारी लाल, ललित बदरेल, शोभा राम, प्रमोटर गोपाल चौहान, एनईएमएल से प्रदीप दड़ेल, जगदीश मरालू व लाल सिंह मजटू आदि उपस्थित रहे।
फोटो
बुशहर ग्रीन वैली प्रोड्यूसर कंपनी लिमिडेट विक्रय केंद्र के उदघाटन मौके पर