श्री ठाकुर सत्यनारायण (कपूरिया) मंदिर न्यास रामपुर के कैंप में 100 लोगों की आंखों के आप्रेशन किए गए। न्यास द्वारा आयोजित निशुल्क आंखों के कैंप में 28 मई को रामपुर, कुल्लू, कुमारसेन और किन्नौर सहित दुर्गम क्षेत्रों से 1200 लोगों के आंखों की जांच की गई। जांच करने के बाद जिन मरीजों को आप्रेशन की आवश्यकता थी उन में से 100 मरीजों के आप्रेशन रविवार को रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी अस्पताल के आप्रेशन थियेटर में मरांड पालमपुर के डाक्टरों की टीम द्वारा सफलता पूर्वक किए गए।
न्यास के महासचिव विनय शर्मा ने बताया ठाकुर सत्यनारायण न्यास रामपुर द्वारा आयोजित कैंप में रोटरी आईज फाउंडेशन हस्पिटल मरंडा पालमपुर से डाक्टर रोहित शर्मा की अगुवाई में आई मेडिकल टीम ने लोगों की आंखों के आप्रेशन किए। जब कि बाकि जिन लोगों को आप्रेशन की आवश्यकता है परन्तु यहां पर आप्रेशन की तह सीमा के कारण जिन के आप्रेशन नहीं हो पाए उन सभी गरीब और जरूरत मंद लोगों की भी ठाकुर सत्यनारायण न्यास द्वारा जून महीने में पालमपुर मारांडा ले जा कर निशुल्क आप्रेशन करवाए जाएंगे। इस कैंप में लोगों की जांच के साथ साथ आप्रेशन, टेस्ट, दवाइयां, खाने व रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। सेवा भारती रामपुर ईकाई सिलाई केन्द्र की स्वयं सेविकाएं भी कैंप में अहम योगदान दे रही है। सोमवार को कैंप का विधिवत समापन होगा। समापन अवसर पर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर और हिमको फेड के अध्यक्ष कौल नेगी मौजूद रहेंगे।
निशुल्क आखों के कैंप को सफल बनाने में ठाकुर सत्यनारायण न्यास के उपाध्यक्ष उमा दत्त भारद्वाज, कोषाध्यक्ष मदन भारती, विभाग प्रचारक गोपी कृष्ण, मोहन श्याम, राजीव अग्रवाल,जय दयाल, मोहन मेहता, सुरेश मेहता, दुर्गा सिंह, सुरेश शर्मा, सतीश कुमार सहित मंदिर ट्रस्ट, वीएचपी, सेवा भारती के कार्यकर्ता सहित कई स्वयसेवकों ने कैंप संचालन में सहयोग दे रहे हैं।