रामपुर बुशहर l हिमकोफेड के चेयरमैन कौल नेगी ने आज ननखड़ी के प्रसिद्ध माता कोटकाली का लिया आशीर्वाद लिया l
नेगी नें ग्राम केंद्र ननखड़ी के अंतर्गत बूथ नंबर-21(चड़ी-डारन)में बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम “मन की बात”को भी सुना!
इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न अहम विषयों पर अपने विचार साँझा करते हुए समस्त देशवासियों को प्रेरित किया! इस दौरान अध्यक्ष नें जान समस्याओं को भी सुनाओ और समाधान के लिए मामला सरकार के समक्ष रखने का वायदा किया l
इस मौके पर विशेष रूप से पंचायत समिति अध्यक्षा ननखड़ी प्रीति मंगल ,महिला मोर्चा महामंत्री गुड्डी भारती ,अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री अशोक कुमार ,ग्राम केंद्र अध्यक्ष बाबू राम , प्रधान टिप्पर मझोली अमृत मेहता ,बूथ अध्यक्ष प्रेम ,बूथ पालक देवेंद्र ठाकुर ,बीएलए शकुंतला देवी ,बूथ के वार्ड पंच प्रोमिला एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहें!
फोटो : मन कि बात सुनते हुए l