रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर विद्यालय प्रबंधन निदेशक श्री कृष्ण ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार की पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन किया गया है l इस संदर्भ में विशिष्ट और कनिष्ठ वर्ग के sinter house भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी सज्जनों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बेहतरीन परी विचार प्रस्तुत किया l इस अवसर पर सृष्टि, मान्या, एंजेल, रिशिका ने विशिष्ट वर्ग में अपने विचार प्रस्तुत किए l कनिष्ठ वर्ग में कृष्ण सदन की छात्रा आर्या नेगी और सरस्वती सदन से अभ्या ठाकुर ने अपने विचार प्रस्तुत किए l इसके साथ-साथ चौथी तथा पांचवी कक्षा के छात्रों ने भी कविताओं के माध्यम से अपने विचार सभ्य किए l सबसे पहले विद्यालय के प्रांगण से नोगली प्रसार बजार तक सभी सदन के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर नशे का विरोध किया और जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाने का प्रयास किया गया है l इसके साथ साथ Inter House Slogan Writing competition का भी आयोजन किया गया l भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग की में रिशिका ने प्रथम तथा सावित्री सदन की सृष्टि और कृष्णा सदन की मान्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l कनिष्ठ वर्ग में सावित्री सदन की अभ्या ठाकुर और कृष्ण सदन की आर्या नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आस्था चौहान और आंचल कावेरी और गंगा सदनों की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर मंचसचाल्य सारांश सूद और रिशिका मैहता ने किया l इस मौके पर आशू रोल्टा शिक्षा चौहान, सनम चौहान, पंकज, पिंगला, मोनिका आदि सभी शिक्षक गण मौजूद रहे l