रामपुर बुशहर
ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सोजन्य से रामपुर में सड़क सुरक्षा के बारे रैली का आयोजन किया गया l रामपुर बाजार से पुराने बस अड्डे तक निकाली गई इस रैली में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा पर सचेत किया गया तथा सुरक्षित वाहन चलाने के लिए संदेश दिया गया l इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l इसके उपरांत नगर परिषद के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया l जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगो नें भाग लिया l इस मौके पर बी के कमल बहन ( मैनेजमेंट ट्रेनर एंड स्प्रिटुअल् काउंसलर हरियाणा ), बी के सुरेश शर्मा ( मोटिवेशनल स्पीकर एंड सेफ्टी ट्रेनर माउंट आबू ), आशा कुमारी, रजनी कुमारी, अंजू कुमारी उपस्थित थे l
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कॉल सिंह नेगी मौजूद रहे. बी के सुरेश शर्मा ने सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत करवाया और सड़क नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया l उन्होंने कहा कि हमेशा सड़क पर वाहन चलाने से पहले सड़क नियमों का पालन करे l जो इंसान सड़क नियमों का पालन नहीं करता वह खुद के साथ दूसरों को भी नुकसान का भागीदार बनाता है l इस लिए हमें सड़क पर सुरक्षित नियमों के तहत वाहन चलाने चाहिए तथा स्वयं भी नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. सुरेश शर्मा ने बताया कि 71% सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार से होती है l पिछले 2 साल के अंतर्गत में 4 लाख 37 हजार 396 मुख्य मार्गों पर सड़क दुर्घटना हुई l जिसमे 1 लाख 54 हजार 732 लोग मारे गए l इससे साफ जाहिर है कि हम सड़क का उपयोग तो करते हैं लेकिन नियमों का पालन नहीं करते l उन्होंने बताया कि भारत सड़क दुर्घटना वाला सबसे बड़ा देश है l 2019 के करोना काल के दौरान 3 लाख 34 हजार सड़क दुर्घटना हुई l जिन मे 1 लाख 23 हजार मारे गए l यह सब मानसिक विकियो के कारण हुआ l कमल बहन जी ने भी आध्यात्मिकता की जानकारी दी l
इस मौके पर करोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस मे एस एच ओ कर्म सिंह, विजय गुप्ता, तिलक, चेतराम, सुरेंद्र, जिलक राज, गोपू राम, कॉन्स्टेबल सुखराम, ए एस आई शांति नेगी, चीफ कॉन्स्टेबल मधु, मनीषा मितल, वीरेंद्र शर्मा, निशु बंसल, डॉ. देवराज भंडारी, मोहन ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा आदि को सम्मानित किया गयाl