वर्ड डोनर डे पर रक्तदान सोसायटी सवेछिक अंगदान सेवा का करेगी शुभारंभ – ज्योति लाल
रामपुर बुशहर l रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर द्वारा 14 जून को वर्ड डोनर डे के अवसर पर स्वेछिक अंगदान सेवा का शुभारंभ करेगी । यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष ज्योति लाल नें बताया की सोसाइटी द्वारा स्वेछिक अंगदान सेवा को 14 जून से आरम्भ किया जा रहा है। रामपुर क्षेत्र और आसपास के लोग स्वेच्छा से आने वाले समय में अंगदान कर सकेंगे। इस के शुभारंभ के लिए शिमला से दो सदस्य पहुंच रहे हैं जो सोसाइटी के सदस्यों के साथ मिलकर अंगदान सम्बन्धी सभी जानकारी भी देंगे और पंजीकरण सम्बंधित औपचारिकता को भी पूरा करेंगे। ज्योति लाल नें कहा की बीते लंबे समय से अंगदान सम्बंधित कार्य को जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। कुछ लोगों ने रक्तदान शिविर के दौरान अंगदान करने सम्बंधित जानकारियां भी मांगी गई थी।
उहोने बताया की रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा 14 जून को 33 वां रक्तदान शिविर का आयोजन लोक निर्माण विभाग पार्क रामपुर में किया जा रहा है। सोसाइटी द्वारा इससे पूर्व 32 रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं। सोसाइटी द्वारा वर्ड बुक ऑफ लंदन में भी हिस्सा लिया गया है और रिकॉर्ड में सोसाइटी की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी।
सोसाइटी द्वारा खनेरी अस्पताल में समय समय पर व आपात स्तिथि में रक्तदान करने का बीड़ा उठाया गया है। जिसके कारण आज के समय में खनेरी अस्पताल में मरीजों को रक्तदान सम्बंधित कोई दिक्कतें नही आ रही हैं। सोसाइटी द्वारा हर माह रक्तदान शिविर आयोजित करने का प्रयास किया जाता है। इस बार का रक्तदान शिविर पवन सूद निवासी नोगली और नीतीश भारती निवासी रामपुर द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। इस शिविर के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर दिया गया है।