निरमण्ड कृष शर्मा 18 सितंबर 2022
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों ने काफी रूचि ली । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निरमंड के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व संध्या वर्मा ने बताया इस तरह से बच्चों के माध्यम से समाज को जागरूकता का संदेश दिया जाता है । एन एस एस यूनिट द्वारा समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है इस अवसर पर विद्यालयके प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने एनएसएस यूनिट के प्रयासों को सराहा ।निरमण्ड विद्यालय की एनएसएस इकाई समय-समय पर ज्वलंत विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को जागरूकता का संदेश देती है ।