आंदोलन किया शुरू

रामपुर बुशहर l
हिमाचल मेँ शिक्षा मेँ सुधार के दावे इस क्षेत्र मेँ खोखले सिद्ध हो रहे है l सरकार व बिभाग को चेताया की यदि स्कूलों के प्रति उनका यही रवैया रहा तो फाउंडेशन आने बाले समय मेँ इस क्षेत्र मेँ खस्ता हाल मेँ सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए रामपुर क्षेत्र मेँ एक आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा l पर एक पत्रकार वार्ता ने बोलते हुए राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष परवीन जय देव बिष्ट ने कहा की शिक्षा खण्ड रामपुर का धडूंजा स्कूल प्रदेश सरकार के बेहतर शिक्षा के दावों पर करारा तमाचा है। वर्तमान मेँ इस स्कूल की स्तिथि ऐसी है की स्कूल में ना दीवारे मजबूती से खड़ी है और ना ही छत गर्मी व बरसात को रोकने के लायक रह चुकी है। ऐसे में इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब 24 छात्र छात्राए जान जोखिम में डाल कर अपने शिक्षा का अधिकार को चरितार्थ कर रहे है। शुक्रवार को रामपुर बुशहर में इसी स्कूल के मुद्दे को लेकर राइट फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने एक पत्रकारवार्ता मेँ बोलते हुए फाउंडेशन के प्रधान प्रवीण जयदेव बिष्ट ने सरकारी व प्रशासनिक तंत्र पर स्कूल की बदहाली का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि यदि इस जर्जर हालत में पड़े इस स्कूल के चलते किसी बच्चे की जान जाती है तो इसकी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग समेत समस्त सरकारी तंत्र की होगी। वही उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर स्कूल की हालत सुधारने की ओर कार्य शुरू नही हुए तो वे शिक्षा उपनिदेशक शिमला कार्यालय के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा ।
फोटो
पत्रकार वार्ता मेँ बोलते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published.