लालसा में किया गया सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन :-
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में गुरुवार को सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत उपमंडल रामपुर बुशहर में आज प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत लालसा में आयोजित किया गया। जिसमें उपमंडल रामपुर के सभी विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। जिसमें मुख्यतः राजस्व, ग्रामीण विकास,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, तहसील कल्याण के अधिकारी,विद्युत विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,जल शक्ति विभाग और बाल विकास के अधिकारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि जिन विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थिति नहीं हुए उन्हें निर्देश दिए गए कि वह आगामी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि उनके विभागों से संबंधित शिकायतों का मौके पर निपटारा किया जा सके। आज के इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ लोग उपस्थित रहे। इन्हें सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों ने जनता की विभिन्न शिकायतें सुनी। जिनका मौके पर ही 13 शिकायतें लिखित रूप में प्राप्त हुई,जोकि समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गई। उसी के उपरांत उक्त कार्यक्रम में तीस ईन्तकाल तस्दीक किए गए और 06 प्रमाण पत्र बनाए गए है ।