कृष्ण कथा के प्रथम दिन रामपुर बुशहर डीएसपी शिवानी मेहला, पवन आनन्द, एडवोकेट विनय शर्मा और प्रमुख समाजसेवी मदन गोयल ने पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कथा व्यास साध्वी सुश्री दिवेशा भारती जी ने अपने प्रवचनों में बताया कि भगवान श्री कृष्ण जब धर्म की स्थापना करने हेतु द्वापर युग में अवतार धारण करते हैं। तब उन्होंने कितने ही भक्तों का उद्धार किया और राक्षसों का वध कर इस धरा को अधर्म, अन्याय से स्वतंत्र किया ।और उसी दौरान जब भगवान श्री कृष्ण शांति प्रस्ताव लेकर के हस्तिनापुर में जाते हैं ।जब राजमहल में पहुंच कर यह प्रस्ताव धृतराष्ट्र के समक्ष रखा, तो उस समय दुर्योधन बीच में बोलता है कि मुझे युद्ध करना स्वीकार है लेकिन मैं पांडवों को सुई की नौक जितनी भी जगह नहीं दूंगा। और इसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण उसे समझाते हैं। परंतु दुर्योधन समझा नहीं। क्योंकि उसके भीतर अहंकार था, अभिमान था। अभिमान, अहंकार होने के कारण ही वह भगवान श्री कृष्ण के शब्दों को वह समझ नहीं पाया और वह इंकार कर देता है। पांडवों को आधा राज्य नहीं देता है।और इसके बाद प्रभु विदुर की कुटिया में जा कर उसका रुखा सुखा भोजन ग्रहण करते हैं ।प्रभु ने यहां पर इस लीला के द्वारा मानव जाति को समझाया कि इंसान जो प्रभु को सच्चे हृदय से प्रेम करता है, भगवान अवश्य ही उसकी भावनाओं को स्वीकार करते हैं। लेकिन यहां पर एक समझने योग्य बात है कि यदि भगवान अपने भक्तों से प्रेम करते हैं, तो भक्त भी उनसे सच्चा प्रेम करते हैं। लेकिन भक्तों का प्रेम प्रभु से कब होता है जब वह भगवान को जान लेते हैं। कारण क्योंकि भगवान मानने का नहीं जानने का विषय है। उसको जाना जा सकता है। उसे देखा जा सकता है। हमारी जितने भी महापुरुष है, जितने भी ग्रंथ हैं उनमें महापुरुष यही समझा रहे हैं कि परमात्मा को यदि प्राप्त करना है तो सर्वप्रथम उसे जानने की आवश्यकता है। और जानेगे कैसे? जब हमारे जीवन में एक तत्ववेता गुरु का आगमन होगा। फिर उनकी कृपा से हम भगवान को जानेंगे। लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो भगवान के विषय में यह बात कहते हैं कि हम प्रभु को मानते हैं। साधारणत:लोगों के विचार यदि सूने तो वह कहते कि हम श्री राम भगवान के उपासक हैं। कोई कहता है कि हम भगवान कृष्ण के उपासक हैं। कोई माता रानी का उपासक है। कोई किसी की पूजा-अर्चना करता है ,कोई किसी की। परंतु जब तक उन्हें जाना नहीं है, तब तक हमारी भक्ति में पूर्णता नहीं आ सकती ।तभी कबीर महाराज बहुत अच्छी बात कहते हैं कि यदि हमने उस एक अर्थात भगवान को जान लिया तो समझे सब कुछ जान लिया। यदि हमने एक भगवान को नहीं जाना, तो सब कुछ जानते हुए भी हम अनजान हैं। स्वामी रामतीर्थ जी से किसी युवती ने प्रश्न किया था कि भगवान मिस्टर है, मिसेज है या मिस है तो उस समय स्वामी रामतीर्थ जी ने बहुत महान सूत्र मानवजाति को प्रदान करते हुए उस युवती को कहा कि भगवान न तो मिसटर है, ना मिसेज है, ना ही मिस है। वह तो मिस्ट्री है।और इस रहस्य को उजागर एक गुरु ही करते हैं। इसलिए गुरु की शरणागत होने की आवश्यकता है। और इस कथा के दौरान अंत में साध्वी बहनों ने भजन संकीर्तन के द्वारा प्रभु भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। कथा का समापन प्रभु की पावन आरती से हुआ।