रामपुर के लालसा ग्राम में एकल अभियान के भाग रामपुर के अंचल रामपुर के संच रामपुर का सम्मेलन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एकल अभियान देश भर में 1लाख विद्यालयों के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिसमे प्राथमिक शिक्षा,आरोग्य शिक्षा,ग्राम विकास शिक्षा,जागरण शिक्षा और संस्कार शिक्षा दी जाती है। वर्तमान में एकल विद्यालयो में कार्यरत आचार्य बहनें अपने गाँव मे अपने आस पास के बच्चों को स्कूल के बाद इन पंचमुखी शिक्षा का शिक्षण देती हैं। एकल अभियान एक बच्चे के माध्यम से पूरे परिवार पूरे गाँव और पूरे देश की दिशा बदलने का कार्य कर रहा है। संच रामपुर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय शर्मा जो पेशे से वकील हैं और ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट रामपुर के महामंत्री हैं अपनी अर्धांगिनी जी के साथ उपस्थित रहे। इनके साथ ही एकल ग्राम संगठन भाग रामपुर के अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन और हिन्दू धर्म संस्कार पक्ष के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री विष्णु शर्मा ने संच सम्मेलन में उपस्थित 200 से अधिक मातृशक्ति को एकल अभियान के कार्य के बारे में जानकारी दी और सभी माताओं और बहनों से अपने बच्चों में संस्कार डालने और एकल अभियान जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण का कार्य जर रहा है उसमें एकल अभियान के सहयोग के लिए उनका आवाहन किया। कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए एकल विद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा सभी दर्शकों का मनमोह लिया। विशेष रूप से शाहिद पवन धंगल जी को श्रद्धांजलि देते हुए एकल की बहनों द्वारा उनके सम्मान में हिंदी और पहाड़ी देश भक्ति के गीत गाये गए। इस अवसर पर एकल की आचार्य बहनों में जो सबसे उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं उन्हें भी मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया। साथ ही एकल के छात्रों को एकल अभियान द्वारा भेजी गई कापियाँ भी वितरित की गई। मुख्यअतिथि श्री विनय शर्मा ने वहाँ उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए एक परिवार ,समाज और धर्म के उत्थान के लिए महिलाओं की क्या भूमिका है उससे सबको अवगत करवाया। साथ ही नशे से लड़ाई में भी मातृशक्ति का सबसे महत्वपूर्ण योग दान हो सकता है उस बारे भी बताया। साथ ही साथ विनय जी ने धर्मांतरण, लवजिहाद जैसे विषयों पर भी मातृशक्ति से विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के अंत मे अंचल रामपुर अध्यक्ष श्री प्रताप शर्मा जी ने उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया और हिन्दू धर्म और राष्ट्र निर्माण में एकल अभियान की भविष्य में भी सक्रियता का पूरे समाज को विश्वास दिलाया। इस संच सम्मेलन में एकल अभियान की ओर से दिशा जी अंचल रामपुर सचिव,श्रीमती योगा जी अभियान प्रमुख ,श्रीमती अंजू जी संच रामपुर प्रमुख आदि उपस्थित रहे।