हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में परिधि गृह रामपुर बुशहर में आयोजित की गई। शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई ।प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न पाठशालाओ में खाली चल रहे अध्यापकों के पदों को जल्द भरने का प्रदेश सरकार से अनुरोध किया। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ प्रदेश में चुनाव करवाने जा रहे हैं सर्वप्रथम खंड स्तर, तत्पश्चात जिला स्तर पर अंत में राज्य स्तर पर चुनाव करवाए जाएंगे। इसके लिए सदस्यता अभियान रामपुर के विभिन्न पाठशाला में किए गए। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विभिन्न पाठशाला के शिक्षकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई शिक्षकों के मुद्दों को प्रदेश सरकार के समक्ष पूर्ण तरीके से उठाने का आश्वासन दिया। सदस्यता अभियान में प्रधानाचार्य , मुख्य अध्यापक एवं सभी अध्यापकों का हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का सहयोग देने पर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ जिला शिमला अध्यक्ष श्री चंद्र बदरेल एवं संजय नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।चंद्र बदरेल ने बताया कि संघ का वह पूर्ण सहयोग देंगे एवं आपसी सहयोग से शिक्षकों के मुद्दों को पूर्ण करेंगे। इस बैठक में कुलदीप सिंह अत्री चुनाव आयुक्त HGTU,श्तिलक शर्मा महासचिव जिला शिमला,b निरंजन शर्मा सचिव रामपुर खंड, राजेश परमार प्रधानाचार्य रंदल , धर्मेंद्र नेगी मुख्याध्यापक बडावली, प्रभात नेगी, वेद गौतम, ज्ञान खाची, लायक राम नेगी, वीरेंद्र ठाकुर ,विशेश्वर बलूनी, हिम्मत सिंह ,यशवंत चौहान, ज्ञान हुड़न, निर्दोष ठाकुर, धीरेंद्र मेहता आदि उपस्थित रहे।