बुशहर बी. एड. संस्थान नोगली (कलना ) में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में परिसर में साफ सफाई की तथा अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराना है और वर्तमान समय में हो रही वैश्विक परिवर्तन से बचने के लिए पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ रखना होगा। अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कलाम सदन तथा दूसरे सदन पर गांधी हाउस ने ने बाजी मारी जबकि विवेकानंद सदन वह टैगोर सदन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें अभिषेक, लोकेश,पल्लवी, आशिमा रुचि, आविष्कार शेखर बब्लेश नेहा,निशा योगराज हिमानी, दीक्षित, शिवांगी व घनश्याम मैं हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रोफेसर वर्षा ठाकुर प्रोफेसर राजेंद्र नेगी,राकेश ठाकुर, ललित कायथ, प्रोफेसर ममता नेगी,तपस्या शर्मा, नरेंद्र ठाकु वह हेमलता भी मौजूद थे।
अपने बधाई संदेश में संस्थान के अध्यक्ष श्री पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता व सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को विश्व पर्यावरण दिवस पर शुभकामनाएं दी।