रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय नौगली मेले का विधिवत समापन हुआ यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के प्रधान ने कहा कि यह मेला आशाड़ मास
में मनाया जाता है और यह मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भी यह मेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मेले के दौरान लगभग 6के करीब देवताओं ने शिरकत की उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लोगों ने वाद्य यंत्रों की थाप पर खूब नाटी लगाई
गौर हो कि नाटी के बिना मेला अधूरा है और मेले के दौरान नट्टी का आयोजन ना हो तो मेले की शोभा अधूरी रह जाती है इसी के चलते नोगली मेले में भी लोगों ने खूब आनंद मनाया और अंत में मेला कमेटी के द्वारा देवताओं को विदाई दी गई