रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो
वभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू, शिमला और किन्नौर के 15/20 क्षेत्र की लगभग 150 वर्षों के उपरांत खूंद परिक्रमा यात्रा हेतु देवता साहिब लाहरुवीर लाचा जी दिनांक 24 जुलाई 2023 को अपने मंदिर परिसर गानवीं (15/20) से अपने देवलुओं के लाव-लश्कर के साथ निकले हैं ।
देवता साहिब की परिक्रमा यात्रा जिला कुल्लू व शिमला के 15/20 क्षेत्र में सम्पूर्ण हो चुकी है।
देवता साहिब लाहरुवीर लाचा जी का 03 अगस्त 2023 को जिला किन्नौर के 15/20 क्षेत्र के पहले मंदिर देवता साहिब टेरस नारायण जी व देवता साहिब थंबा वीर जी रूपी में दोनों देवताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य कारदार करतार सिंह पांकयास, जयचंद माली, चनेल सिंह माली, रमेश कुमार, राज भगत, बीरबल सिंह भंडारी, विनोद कुमार, रविंद्र खोजन, पप्पू नेगी शूमाता, होशियार सिंह शूमाता व रघुवीर सिंह सहित समस्त महिला मंडलों व युवक मंडलों ने मालिक साहब का पारंपरिक तरीके से किन्नौरी वेशभूषा में भव्य स्वागत कर अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर खूंद कमेटी के महासचिव कुशाल सुनेल, उपाध्यक्ष भीम सिंह केदारटा, शूमाता मोहर सिंह नेगी ने बताया कि देवता साहिब लाहरूवीर लाचाजी ने इस यात्रा के प्रारंभ होने से पहले ही ये चेतावनी दे दी थी कि क्षेत्र में बहुत ही बड़ी प्राकृतिक आपदा आने वाली है, जिसमें जान-माल को भी नुकसान हो सकता है । इसीलिए देवता साहिब ने यह यात्रा प्रारंभ करने का निर्णय लिया, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना ना करना पडे।
इसके अलावा उन्होंने बताया यह परिक्रमा अब देवी उषा माता जी मन्दिर बड़ा खंबा, देवी माता नागिन जी मन्दिर छोटा खंबा से होकर देवता साहिब शेषनाग जी मंदिर नाथपा तक जाएगी। इसके बाद कानडार नामक स्थान पर देवता साहिब लाहरूवीर लाचा जी अपनी खूंद सीमा की पूजा अर्चना करने के पश्चात 7 अगस्त को अपने मंदिर वापस लौटेंगे। 8 अगस्त को देवता साहिब लाहरूवीर लाचा जी के मंदिर परिसर गानवीं (15/20) में मंदिर कमेटी के सौजन्य से क्षेत्र के सभी लोगों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा । इस परिक्रमा यात्रा में मंदिर कमेटी गानवीं के प्रधान चतुर सिंह व महासचिव जीवन सिंह नेगी सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य और क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु देवलू बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।