रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो
उपमंडल रामपुर के दुर्गम 15/20क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपारा के अंतर्गत विभिन्न आपदा प्रभावित गावों-कान्धार,मलोआ,सुघा,कंधार,खुडना,शीलाभावी,
सरपारा में घटनास्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लिया!!
इस दौरान आर्याव्रत सोसाइटी रामपुर ईकाई द्वारा उपरोक्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदो को राहत के तौर पर राशन किट,कंबल व चादरे वितरित की गई और प्रभावितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी!!
उक्त आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भारी जल त्रासदी से हुई तबाही में 3 लोगों के दोमंजिला मकान जमीजोंद हुए है,10से अधिक मवेशी बाढ़ में बह गए,दो दर्जन घरों में दरारे आयी है,कई लोग बेघर हुए है,साथ ही क्षेत्र में अन्य सम्पर्क मार्ग,आम रास्ते और स्थानीय लोगों की निजी सम्पति सहित एक स्कूल व महिला एवं युवक मंडल भवनों और खेल मैदानो को भी भारी क्षति हुई है!
सरकार एवं प्रशासन से निवेदन है उक्त आपदा प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास कार्य को युद्धस्तर पर किया जाये और अविलम्ब आवश्यक सेवाओं को बहाल कर प्रभावितों को यथाशीघ्र फ़ौरी राहत एवं उचित मुआवजा प्रदान करें!!
इस मौके पर आर्याव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई महामंत्री श्री ओम बगई जी,श्री आलोक नेगी जी,श्री जीवन चौहान जी,श्री किशोर परमार जी,श्री दिनेश खमराल जी,श्री जोबन दास जी,श्री चंद्र प्रकाश जोशी जी विशेष रूप से मौजूद रहें!!