बुशहर बी. एड.संस्थान नोगली (कलना) में शिक्षक दिवस के उपलक्षय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। सभी शिक्षक गण द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज ने बताया किआज का दिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्षय में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरूमानी में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। डॉ राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक बनकर रहे शिक्षा के क्षेत्र में और एक आदर्श शिक्षक के रूप में डॉ. राधाकृष्णन को हमेशा याद किया जाएगा व देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आसीन रहे।
अपने बधाई संदेश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता व सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा ने बताया कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए जहां से अनुशासन और स्वतंत्रता दोनों का उद्गम हो। किताब पढ़ना हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी देता है। प्रबंधन समिति ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सभी सहायक आचार्य वर्ग को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
जारीकर्ता
डॉ.तिलक राज भारद्वाज