खोपड़ी में सार्वजनिक शौचालय की नहीं बिछाई गई सीवरेज लाइन, रामपुर उप मंडलाधिकारी (ना )को सौंपा ज्ञापन
दा सुप्रभात ब्यूरो
नगर परिषद पालिका रामपुर द्वारा निर्मित खोपड़ी वार्ड नंबर 5 में सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। पूर्व में भारी वर्षा के कारण इस शौचालय की सीवरेज लाइन भूस्खलन से टूट गई थी। सदियों पुराने बने इस सार्वजनिक शौचालय की तरफ किसी भी विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। बताते चलें कि पूर्व में हजारों की संख्या में लोग इस शौचालय का प्रयोग करते थे, लेकिन अब इसकी दुर्दशा खराब होने के कारण लोग चिंतित हैं। स्थानीय निवासी राम कृष्ण ने बताया कि इस शौचालय की सीवरेज लाइन को टूटे हुए करीब 2 महीने होने वाले हैं, लेकिन इसकी तरफ प्रशासन बेखबर है। इसी के तहत सोमवार को वार्ड नंबर 5 खोपड़ी के महिला मंडल व लोगों ने रामपुर उप मंडलाधिकारी निशांत तोमर, नगर परिषद पालिका रामपुर व जल शक्ति विभाग को ज्ञापन सौंपा है। बताते चलें कि इस वार्ड में सैकड़ो लोग रहते हैं। राहगीर और स्कूली बच्चे इस शौचालय का प्रयोग करते हैं,लेकिन वर्तमान में इस सार्वजनिक शौचालय की ओर एमसी रामपुर का ध्यान न होने से यह अपनी दुर्दशा वयां कर रहा है। वही एसडीएम रामपुर ने कहा कि इसके बारे ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया गया है और जल्द ही तहसीलदार रामपुर को इसके बारे में सूचना दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे सही करवा कर जनता के सपुर्द किया जाएगा। वहीं अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग रामपुर के सहायक यंत्री बीरबल मोदी ने अस्वस्थ किया है कि जल्द ही अधिशाषी अभियंता से वार्तालाप कर इस सार्वजनिक शौचालय की सीवरेज लाइन को बिछा दिया जाएगा।