राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान ने जागरूकता रैली निकाल कर मनाया विश्व एड्स दिवस।
द सुप्रभात ब्यूरो
राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाडी में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। यह हर वर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि पुलिस उपाधीक्षक चंद्र शेखर उपस्थित रहे जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वयं को जागरूक करना एवं स्वयं को पहचानना तथा नशे से दूर रहना, इस तरह के प्रेरणादायक संबोधन देकर प्रशिक्षु का मार्गदर्शन किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉo मुकेश कुमार ने प्रशिक्षु को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में अपने संबोधन में पुलिस उपाधीक्षक चंद्र शेखर जी का स्वागत किया तथा प्रशिक्षु को जीवन में सकारात्मक रवैया के साथ चलने की बात कही एवं प्रशिक्षु को प्रशिक्षण के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की बात कही। संस्थान के प्रशिक्षु छात्र ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली आईटीआई रिवाड़ी से राजकीय उत्कृष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश के साथ सौह नामक स्थान तक रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से जुड़ी जानकारी लोगों के बीच साझा की एवं इससे बचने के उपाय बताए। अंत में डॉo निशु चौहान ने जागरूकता रैली में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया, इस जागरूकता रैली में दलाश पंचायत के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, पत्रकार छविंद्र शर्मा, शिव कुमार तथा उपप्रधान सोहनी राम राठी, रिटायर्ड सीएचटी सुरेश कुमार, ग्रामीण बैंक मैनेजर संदीप कुमार एवं राधे राधे परिवार के सदस्य डॉo चौहान, अंचल सैनी, आशू, दीपू कश्यप, सुरेंद्र कुमार, सरिता एवं बविता आदि ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा जनता को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूक करवाया।
धन्यवाद
जारीकर्ता:- डॉo निशु चौहान