रामपुर जॉन के चार दिवसीय अंडर 19 बॉयज प्रतियोगिता का समापनः-
द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर 09 सितम्बरः- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में आयोजित चार दिवसीय अंडर 19 बाय्ज रामपुर जॉन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन किया।
अध्यक्ष वित्त आयोग ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है इससे बच्चों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है और जो बच्चा खेलों में व्यस्त रहते है वह बच्चे समाज में फैल रहे नशे के ओर अधिक आकर्षित भी नहीं होते है । उन्होने बच्चों से कहा कि आज के युवा पीढ़ि को नशे से दूर रखना अति आवश्यक है और यह जिम्मेदारी आप लोगो को निभाना है यदि आप लोगों के आस-पास कोई बच्चा नशे के प्रति आकर्षित होते हुए दिखे तो अपने अपने अध्यापक या उनके अभिभावकों को अवश्य सूचित करना ताकि आज के युवा नशे से दूर रहे ।
उन्होंने कहा कि किसी भी पाठशाला के मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने में अभिभावक-अध्यापक संघ (पीटीए) का विशेष भूमिका रहता है केवल सब कार्य स्कूल प्रबन्धन पर छोडने से स्कूल की मूल-भूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जा सकता है । इस लिए पीटीए के सदस्यों को प्रधानाचार्य को पूरा सहयोग देकर सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा सके ।
अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली के शौचालयों के मरम्मत के लिए दो लाख रूपये देने की भी घोषणा की और पीटीए प्रबन्धन को निर्देश दिये कि जैसे ही बजट प्राप्त होगा पाठशाला के शौचालयों का तुरन्त मरम्मत करें ।
इस खण्ड स्तरीय बॉयज अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में 30 पाठशालों के करीब 750 बच्चों ने भाग लिया । रामपुर जॉन खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी ओवर ऑल चैम्पियन रहा व अन्य खेल प्रतियोगिता वॉली बॉल में सराहन प्रथम, ज्योरी द्वितीय, कबडडी में ज्यूरी प्रथम, दत्तनगर द्वितीय, खो-खो में धार गौरा प्रथम, डन्सा द्वितीय, बेडमिन्टन में रामपुर प्रथम, झाकडी द्वितीय, योगा में धार गौरा प्रथम, सिग्मा डकोलड द्वितीय, शतरंज में नोगली प्रथम, ज्यूरी द्वितीय, लोक नृत्य में दत्त नगर प्रथम, नोगली द्वितीय, समूहगान में रामपुर प्रथम, दत्त नगर द्वितीय, एकांकी में सनारसा प्रथम, रामपुर द्वितीय, वाद्य वादन में रामपुर प्रथम, दत्त नगर द्वितीय व मार्च पास्ट में रा0 व0 मा0 पा0 ज्यूरी ने पहला स्थान हासिल किया ।
मुख्य अतिथि ने सभी विजेता व उप-विजेता पाठशालाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सभी विजेता व उप-विजेता टीमों के बच्चों को उच्च भविष्य की कामना की और जो बच्चें इस प्रतियोगिता में विजेता व उप-विजेता नहीं बन पाए उन्हें भी अगली बार अच्छी तैयारी करके आने के लिए शुभ कामनाएं दी ।
इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली के प्रधानाचार्य पुष्पा नन्द गुप्ता ने मुख्य अतिथि का टोपी व मफलर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और नोगली में आयोजित रामपुर जॉन के खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
रामपुर पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, सदस्य पंचायत समिति दत्तनगर सुदेश कौशिक, काकू शर्मा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत काकू शर्मा, खण्ड खेल प्रभारी प्रीतम ठाकुर, वरिष्ठ उप-प्रधान जिला क्रीड़ा संघ यशपाल, एनएसयूआई अध्यक्ष रामपुर तरूण कायथ व अन्य विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । ..000.