वार्षिक पारितोषिक वितरण समडी.ए.वी स्कूल रामपुर बुशहर मैं प्रथम

वार्षिक पारितोषिक वितरण समडी.ए.वी स्कूल रामपुर बुशहर मैं प्रथम

द सुप्रभात ब्यूरो

वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर के सभागार में किया गया । इस समारोह का नाम तविषाजिसका हिंदी अर्थ है सूर्य की पहली किरण। इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में रानी साहिबा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षा, शाने हिमाचल श्रीमती प्रतिभा सिंह ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री निशांत तोमर उप मंडल मजिस्ट्रेट रामपुर, पुलिस उपाधीक्षक नरेश शर्मा जी रामपुर ,श्री राकेश चंदेल मैनेजर व प्रधानाचार्य डी ए वी न्यू शिमला ने शिरकत की। अन्य अतिथि गणों और अभिभावक गणों ने इस समारोह में उपस्थिति दर्ज करके इस समारोह का मान बढ़ाया। समारोह का शुभारंभ श्रीमती प्रतिभा सिंह और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रधानाचार्य महोदय श्री अकलुष महाजन ने मुख्य अतिथि महोदया , विशिष्ट अतिथियों, अभिभावक गणों एवम् मीडिया कर्मियों का अभिनंदन और स्वागत किया।
इस समारोह में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज नन्हे सितारों ने सरस्वती वंदना से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला को बढ़ाते हुए भारतीय सैनिकों का जज्बा दिखाया गया, नारी सशक्तिकरण, वृद्धाश्रम, विभिन्न संस्कृति का एकीकरण, रामायण , नवदुर्गा नृत्य आदि प्रस्तुति देकर छात्रों ने सभी का मन मोह लिया। अंतिम प्रस्तुति हिमाचल की धरोहर को नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि महोदया राजमाता श्रीमति प्रतिभा जी के कर कमलों द्वारा नवाजा गया। मुख्य अतिथि महोदया ने प्रधानाचार्य, अध्यापकों का, अभिभावक गणों और छात्रों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया और साथ ही विद्यालय के लिए 51,000 रुपए राशि प्रदान की। नए शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी अतिथिगणों, अभिभावकों, छात्रों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.