पदम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुशहर में जिला शिमला के एकमात्र “खेलो इंडिया खेलो” सेंटर में बॉक्सिंग खेल के अंतर्गत जूनियर और सब- जूनियर कैटेगरी के l छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा l
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रतन चंद गुप्ता ने बताया कि जिला खेल सेवाएं एवं खेल अधिकारी जिला शिमला के आदेश अनुसार विद्यालय परिसर में 21 अप्रैल 2025 को 9:00 बजे प्रात: “खेलो इंडिया खेलो” सेंटर रामपुर के अंतर्गत बॉक्सिंग खेल में जूनियर और सब-जूनियर कैटेगरी के 15 लड़के एवं 15 लड़कियों के चयन हेतु ट्रायल लिया जाएगा l अतः इच्छुक लड़के व लड़कियाँ निर्धारित तिथि को अपने समस्त दस्तावेजों सहित विद्यालय में उपस्थिति दर्ज़ करें l
अधिक जानकारी के लिए “खेलो इंडिया खेलो” सेंटर की बॉक्सिंग कोच श्रीमती सुभद्रा ठाकुर या विद्यालय कार्यालय में सम्पर्क करें l