रामपुर ननखड़ी वाया खमाड़ी बस 22 दिनों से बंद, ग्रामीणों की परेशानी दूर करने में सरकार नाकाम:-कौल सिंह

रामपुर ननखड़ी वाया खमाड़ी बस 22 दिनों से बंद, ग्रामीणों की परेशानी दूर करने में सरकार नाकाम:-कौल सिंह

••भाजपा नेता कौल सिंह ने ननखड़ी क्षेत्र के खमाड़ी दौरे के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं..

••बोले सडक़ की खस्ताहालत से बागवानों का सेब भी मंडी तक समय पर नहीं पहुंच रहा है और कहा सी ग्रेड सेब को खरीदने के लिए सरकार ने काफी देरी से केंद्र खोले।

👇👇
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कौल सिंह ने ननखड़ी के खमाड़ी का दौरा किया। उन्होंने वहां पर लोगों की समस्याओं को सुना और कहा कि वे समय समय पर रामपुर से जुड़ी हर समस्याओं को उठाते आ रहें है लेकिन प्रशासन व सरकार किसी भी समस्या को दूर करने में नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि रामपुर ननखड़ी वाया खमाड़ी बस 22 दिनों से नहीं जा रही है। खमाड़ी में डंगा गिरने से बस बंद है। इस और कोई सुध नहीं ले रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दुसरी और सुरड़बंगला वाया करोली बस भी नहीं आ रही है। खमाड़ी बस के न चलने से ननखड़ी खंड की छ पंचायतों के ग्रामीण परेशानी झेल रहें है। इन पंचायतों में कुंगलबाल्टी, खमाड़ी, थेली चकटी, शोली, पुनन, टिप्पर मझोली पंचायतें शामिल है। हर दिन इस बस में इन पंचायतों के सैकड़ों लोग सफर करते थे। लेकिन आजकल ये बस बंद चल रही है। कौल ने कहा कि सडक़ की खस्ताहालत से बागवानों का सेब भी मंडी तक समय पर नहीं पहुंच रहा है। वहीं सी ग्रेड सेब को खरीदने के लिए सरकार ने काफी देरी से केंद्र खोले। सडक़ ठीक न होने के कारण समय पर सेब मंडी तक पहुंचाना खासा चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने चिंता जताई कि रामपुर उपमंडल की 80 फीसदी संपर्क सडक़ों की हालत खस्ता बनी हुई है। ऐसे मेंं इन क्षेत्रों से कैसे सेब मंडी तक पहुंचेगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार से बात करेंगे। इस मौके पर ननखड़ी भाजपा मंडल के अध्यक्ष जियालाल लंबरदार सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.