रामपुर जल विद्युत स्टेशन, दत्तनगर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

दिनांक: 15 अगस्त 2025 द सुप्रभात ब्यूरो

रामपुर जल विद्युत स्टेशन, दत्तनगर में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री विकास मारवाह, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा सर्वप्रथम समारोह में ध्वजारोहण किया गया, तदुपरान्त सीआईएसएफ तथा हिमपैस्को के जवानों द्वारा परेड की गई एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। तथा उसके उपरान्त श्री विकास मारवाह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री मारवाह ने समस्त कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस वर्ष की थीम “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान ” पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह थीम वर्ष भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में पंचायतों की भूमिका अहम है। “आत्मनिर्भर पंचायत” पहल का उद्देश्य प्रत्येक पंचायत को संसाधन प्रबंधन, स्थानीय रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, डिजिटल सेवाओं और हरित ऊर्जा में सक्षम बनाना है।
इस अभियान के तहत स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा, प्रशासन में पारदर्शिता, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। जब हर पंचायत आत्मनिर्भर बनेगी, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा।
श्री मारवाह ने बल दिया कि आर्थिक प्रगति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान के बिना विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी, निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा राष्ट्र, निगम एवं परियोजना की प्रगति हेतु एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा समारोह देशभक्ति, सौहार्द एवं एकता की भावना के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.