बाल विकास परियोजना रामपुर, जिला शिमला के अन्तर्गत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 25 पद भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

रामपुर 19 अगस्त

बाल विकास परियोजना रामपुर, जिला शिमला के अन्तर्गत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 25 पद भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर, शशि ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पद आंगनवाड़ी केन्द्र सुरू, कोट, भईबाग, कमड़ाली, कुर्गु, नई कुपड़, निचला डकोलड, सरला परोग, गूरी, सयाना गौरा, खुन्ना, खिन्चा, कमसारी, जुआ, शीलपरोग, बरशोल, कावधार, नन्ती टिक्कर, शरनाल, ज्यूरी, दोफादा-2, नोगली-1, रायशरण, शिकारी नाला तथा सुघा में भरे जाएंगे। इन पदों पर केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी, जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के फीडिंग एरिया की सामान्य निवासी हों तथा परिवार रजिस्टर में उनका नाम दर्ज हो।

उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10+2 होनी आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र) की सत्यापित प्रतियों सहित 29 अगस्त 2025 को सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, रामपुर (जिला शिमला) के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

आंगनवाड़ी सहायिकाओं को सरकार द्वारा ₹5800/- प्रति माह मानदेय प्रदान किया जाएगा। चयन हेतु साक्षात्कार उप-मण्डलाधिकारी नागरिक, रामपुर के कार्यालय में 03 सितम्बर, 05 सितम्बर एवं 08 सितम्बर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार के समय आवेदिका को सभी मूल प्रमाण पत्र चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर, शशि ठाकुर ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निकटवर्ती आंगनवाड़ी केन्द्र, वृत कार्यालय अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रामपुर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.