राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष का रामपुर प्रवास
रामपुर, 03 सितम्बर 2025
हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंदलाल 03 सितम्बर से 10 सितम्बर 2025 तक उपमण्डल रामपुर के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ आम जनता की समस्याएं भी सुनेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अध्यक्ष 03 सितम्बर की सायं रामपुर पहुंचेंगे। 04 सितम्बर को रामपुर में जन शिकायतें सुनेंगे। 05 सितम्बर को भद्राश तथा 06 सितम्बर को जगुनी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 07 व 08 सितम्बर को वे रामपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 09 सितम्बर को दफौदा तथा 10 सितम्बर को ठैली चाकटी में नव-निर्मित पंचायत भवनों का उद्घाटन करेंगे।
प्रवास के दौरान माननीय अध्यक्ष जनता से संवाद करेंगे तथा स्थानीय आवश्यकताओं और समस्याओं की समीक्षा करेंगे।
..000..