कुरीयर के माध्यम से मंगवाई जा रही अवैध दवाईयों की सप्लाई का भांडाफोड – डी.एस.पी.
रामपुर बुशहर,
रामपुर पुलिस द्वारा नशें के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के साथ – साथ संदिग्ध दवाईयों की सप्लाई पर भी पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। इसी कड़ी के तहत रविवार को पुलिस उपमंडल रामपुर के तहत थाना झाकडी की टीम व ड्रग इन्सपैक्टर विघा सेन नेगी के द्वारा मिलकर कुरियर के माध्यम से मंगवाई गई अवैध दवाईयों के 40 पत्ते जिसमें कुल 400 कैप्सूल प्रीगैबलिन कैप्सूल आई.पी. -300 मिलीग्राम की खेप को ज्यूरी में जब्त किया गया है। मिली इस मामले की पुष्टि डी.एस.पी. रामपुर नरेश शर्मा ने करते हुए बताया कि इस कड़ी में ए.एन.टी.एफ. शिमला का भी अहम योगदान रहा है।