लूहरी जल विद्युत परियोजना में हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत अनुवाद एवं श्रुतलेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
रामपुर बुशहर,
लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 बिथल में हिन्दी पखवाड़ा (14 – 28 सितम्बर 2025) के अंतर्गत अनुवाद एवं श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इसमें परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने निर्धारित समय में हिंदी और अंग्रेज़ी शब्दों का सटीक अनुवाद प्रस्तुत किया, वहीं श्रुतलेखन प्रतियोगिता ने उनकी सुनने और लिखने की क्षमता की परीक्षा ली। सभी प्रतिभागियों ने गहन लगन और उत्साह के साथ अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना, कर्मचारियों की भाषाई दक्षता विकसित करना तथा आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना रहा।

