रोगी कल्याण समिति ननखरी की बैठक में अस्पताल संचालन और नई खरीदारी पर निर्णय

द सुप्रभात ब्यूरो

रोगी कल्याण समिति ननखरी की बैठक में अस्पताल संचालन और नई खरीदारी पर निर्णय

रामपुर, 20 सितंबर 2025 — ननखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज सर्किट हाउस रामपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक रामपुर, हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री नंदलाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

श्री नंदलाल ने रोगी कल्याण समिति ननखरी से कहा कि स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ, ताकि उन्हें रामपुर अस्पताल आने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए और इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जाए।

बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए अस्पताल के आय-व्यय विवरण की समीक्षा की गई। इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2025 से अब तक किए गए व्यय 1,17,895 रुपए की पूर्वव्यापी मंजूरी दी गई। स्वीकृत व्यय में सफाई और कपड़ों की धुलाई, कार्यालय खर्च, जनरेटर के लिए डीजल, सफाई कार्य, बिजली और पाइपलाइन मरम्मत, सामान्य और बढ़ई कार्य, लाइसेंस/निरीक्षण शुल्क, आपातकालीन औषधि, प्रयोगशाला के लिए रसायन एवं उपकरण और आपातकालीन खर्च शामिल हैं।

साथ ही, बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखरी की रोगी कल्याण समिति ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 10,28,740 रुपए आय अर्जित की है, जिसमें सरकार द्वारा प्रदान किया गया अनुदान और अस्पताल द्वारा अर्जित आय शामिल है। वर्तमान में समिति के पास कुल 14,01,100 रुपए की शेष राशि उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त, बैठक में नए चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी पर निर्णय लिया गया। इनमें दंत चिकित्सा कुर्सी, हृदय मॉनिटर, रक्त विश्लेषक, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, जल शुद्धिकरण यंत्र, रक्तचाप उपकरण, सूक्ष्म उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं। अस्पताल की छत और विभिन्न स्थानों पर होने वाली रिसाव एवं अन्य मरम्मत कार्यों के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

रोगी कल्याण समिति का यह प्रयास है कि अस्पताल में रोगियों और स्टाफ दोनों के लिए सुविधाएँ और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ये सभी कार्य उच्च गुणवत्ता की देखभाल प्रदान करने और अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

बैठक में खंड विकास अधिकारी ननखड़ी, कार्तिकेय डोगरा; ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ननखरी राजेश राणा; बाल विकास परियोजना अधिकारी ननखरी, सुलाता शर्मा; गैर सरकारी सदस्य, राजीव ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *