रामपुर में दुकानदार पर हमला, उंगली काटी, मामला दर्ज
रामपुर बुशहर,
थाना रामपुर में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता निवासी उर्टू तहसील निरमंड जिला कुल्लू, वर्तमान में चौधरी अड्डा के पास रामपुर में दुकान चलाते हैं। बुधवार को जब
वह अपनी दुकान के बाहर सामान सजा रहे थे, इसी दौरान तेनजिन वहां आया और बहस शुरू कर दी। जैसे ही दुकान की ओर बढ़े, तेनजिन ने उनका रास्ता रोका, टी-शर्ट पकड़कर मारपीट की। इस झगड़े के दौरान आरोपी ने दाहिनी हाथ की तर्जनी उंगली को पूरी तरह काट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

