लवी मेला–2025 के सफल आयोजन हेतु फंड कलेक्शन सब-कमेटी की बैठक—
रामपुर बुशहर
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला–2025 की तैयारियों के दृष्टिगत आज उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में फंड कलेक्शन सब-कमेटी का गठन किया गया, जिसमें राज्य कर एवं आबकारी विभाग (एक्साइज) व (जीएसटी) रामपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, भार एवं माप विभाग, खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा जिला पर्यटन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला–2025 के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक आयोजन के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु टिकट वितरण एवं फंड संकलन की प्रक्रिया को गति देने पर विशेष बल दिया गया।
उपमंडलाधिकारी ने सब-कमेटी को निर्देश दिए कि मेला आयोजन समिति द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मेला टिकटों की बिक्री एवं फंड कलेक्शन कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, ताकि मेला आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से की जा सकें।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला न केवल रामपुर क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह व्यापार, पर्यटन एवं स्थानीय आजीविका को भी प्रोत्साहित करता है। यह मेला चार जिलों — शिमला, किन्नौर, कुल्लू और मण्डी — के लोगों को आपसी भाईचारे, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पारंपरिक व्यापार से जोड़ने का माध्यम भी है।
उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला का उद्देश्य क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कला, हस्तशिल्प, लोक संगीत और पारंपरिक व्यापार को प्रोत्साहित करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस गौरवशाली परंपरा से जुड़ी रहें।
बैठक में तहसीलदार ननखरी अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार अनमोल शर्मा, सहायक अभियंता (राष्ट्रीय उच्च मार्ग) प्रदीप कुमार, सहायक आयुक्त (राज्य कर एवं आबकारी) तरसेन शर्मा, एक्साइज ऑफिसर (जीएसटी) नूतन ठाकुर तथा सहायक माइनिंग इंस्पेक्टर कृष्ण लाल, लोकेश कुमार प्रतिनिधि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित रहे।
….000….

