पदम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुशहर में विद्यालय स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन

द सुप्रभात

पदम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुशहर में विद्यालय स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जिनका विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश परमार ने हिमाचली टोपी एवं मफलर पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों द्वारा अंतरसदनीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई , जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए तथा विभिन्न प्रकार की विज्ञान गतिविधियां भी प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मॉडल प्रदर्शनी में कनिष्ठ वर्ग में भगत सदन ने प्रथम जबकि सुभाष सदन ने द्वितीय एवं गांधी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर सेकेंडरी वर्ग में भगत सदन ने प्रथम और गांधी सदन ने द्वितीय एवं नेहरू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में भगत सदन ने प्रथम और लक्ष्मीबाई सदन ने द्वितीय स्थान व गांधी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में सुभाष सदन ने प्रथम जबकि गांधी सदन ने द्वितीय और भगत सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार आईटीईएस प्रदर्शनी में सुभाष सदन ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा गांधी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विज्ञान गतिविधि में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में पहला और दूसरा स्थान भगत सदन जबकि तीसरा स्थान गांधी सदन ने प्राप्त किया । इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में भगत सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग में भगत सदन ने पहला स्थान जबकि गांधी सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान अंतर सदनीय विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और मैथ ओलंपियाड भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी मानसिक और बौद्धिक प्रतिभा का परिचय दिया।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में नेहरू सदन ने और भगत सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर सेकेंडरी वर्ग में भगत सदन ने प्रथम और लक्ष्मीबाई सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में नेहरू सदन ने प्रथम और गांधी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में गांधी सदन ने प्रथम और नेहरू सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
गणित ओलंपियाड में कनिष्ठ वर्ग में गांधी सदन ने प्रथम और भगत सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर सेकेंडरी वर्ग में नेहरू सदन ने प्रथम और भगत सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में सुभाष सदन ने प्रथम और नेहरू सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

विज्ञान मेले को समन्वयक के रूप में खेम चौहान प्रवक्ता-भौतिक विज्ञान ने सभी अध्यापकों के सहयोग से सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाया करवाया, जिसमें निर्णायक के रूप में तिलक राज शर्मा प्रवक्ता-जीव विज्ञान, अजय शर्मा प्रवक्ता-कंप्यूटर विज्ञान, तिलक शर्मा प्रवक्ता-वाणिज्य और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ममता गौतम विज्ञान अध्यापिका एवं जगदेव शर्मा विज्ञान अध्यापक, दीप चंद प्रवक्ता- भूगोल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा विद्यालय के डीपीई सुधीर रोहटा, शारीरिक शिक्षक संतराम एवं रेखा देवी का भी अनुशासन बनाए रखने में विशेष सहयोग रहा ।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भी बढ़- चढ़कर लेने का आह्वान किया, ताकि उनकी कला प्रतिभा का सही आकलन हो।
इस अवसर पर राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक का केंद्र मुख्य शिक्षक श्रीमती सरोज मेहता एवं स्कूल प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी व अभिभावक तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे ऑटोमोबाइल व्यावसायिक प्रशिक्षक मुकेश मेहता एवं विनीत वर्मा तथा आईटीईएस व्यावसायिक प्रशिक्षक संदीप एवं सुनीता का विज्ञान मेले को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.