चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि विक्रम संवत ) को श्री राम नवमी (राम जन्मोत्सव) के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ज़िला रामपुर के सदस्यों ने रामपुर बुशहर स्थित श्री जानकी माता (गुफा) मंदिर में पूजा अर्चना और सत्संग किया। तत्पश्चात विहीप द्वारा संचालित ठाकुर सत्यनारायण मंदिर में प्रभु राम जी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। जिसमे विहीप कार्यकर्ताओ के साथ सभी राम भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में भजन कीर्तन और आरती की गई। उसके बाद विहीप कार्यकर्ताओ द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर श्री राम के जयकारे के साथ प्रशाद का वितरण किया गया। इस उपलक्ष पर विहीप जिला रामपुर के संगठन मंत्री श्री विनोद शर्मा,विहीप ज़िला रामपुर उपाध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह मेहता, विहीप ज़िला मंत्री श्री रवि मेहता ,श्री मूलराज जी प्रखंड मंत्री,श्री बालकृष्ण शर्मा प्रचार प्रसार प्रमुख ज़िला रामपुर, श्री विष्णु शर्मा नगर रामपुर अध्यक्ष विहीप, शर्मा बजरंगदल, चंदर गौतम कार्यकारी सदस्य विहीप,श्री जोगिंदर शर्मा विहीप सदस्य आदि उपस्थित थे। विहीप ने प्रभु राम से समस्त जगत के कल्याण की कामना की । जय श्री राम