रामपुर बुशहर l
पीजी कॉलेज रामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय सफाई कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया l इस दौरान इकाई के स्वयं सेवियों ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की तथा विद्यार्थियों को अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखने का संदेश दिया l इस शिविर में कॉलेज के कॉमर्स विभाग के छात्रों ने भी अपना सहयोग दिया l शिविर के दौरान छात्रों ने कॉलेज गेट से लेकर पूरे कॉलेज परिसर की साफ सफाई की l इस मौके पर सफाई के साथ-साथ स्वयंसेवकों ने परिसर में उगे विषेले और अवाछनीय पौधों को भी हटाया गया l इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ प्रोमिला ठाकुर, प्रो जितेंद्र साहनी और डॉ राजन नेगी भी उपस्थित रह कर शिविर मैं सहयोग दिया l
फोटो : परिसर की सफाई करते