रामपुर बुशहर इशांत शर्मा
एंटी रेबीज वैक्सीनेशन मुहीम के चलते रामपुर बुशहर की रचौली पंचायत में रक्त दान सेवा परिवार , बुशहर वॉलिंटियर ग्रुप तथा पशुपालन विभाग के साझा प्रयास से 25 पालतू व आवारा कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण किया गया। कैंप में मुख्य रूप से रक्त दान सेवा परिवार के अध्यक्ष श्री ज्योति लाल जी तथा पशुपालन विभाग के डॉ अनिल शर्मा सहित अन्य स्वयं सेवी श्री मनमोहन मेहता , एकता धीमान , रंजना , रोशन , अभिनव , सुनीता कुमारी तथा सेवू देवी जी उपस्थित रहे व कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। बुशहर वॉलंटियर रामपुर के स्वयं सेवियों ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि इस मुहीम में उनका सहयोग करें।
यह हिमाचल प्रदेश में इस तरह की रेबीज बीमारी के निदान हेतु एक अनूठी पहल है।