निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर बुशहर के आर्यावर्त कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र पुरवेश का सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के लिए चयन हुआ है। गौर हो कि पुरवेश का सैनिक स्कूल में दाखिला भी हो चुका है।
पुरवेश स्थाई तौर से रामपुर बुशहर के तहत 15/20 क्षेत्र के सुरु गांव से संबंध रखता है और ज्यूरी के नानण गांव में रहता है।
पुरवेश के पिता नवजोत सिंह श्रम व रोज़गार विभाग में तथा माता रीना पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है। उसके दादा अमोलक राम आज़ाद बी. ई.ई. ओ. सेवानिर्वित हैं।
आर्यावर्त इस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष प्रार्थी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पुरवेश आर्यावर्त इंस्टीट्यूट से एक महीने की कोचिंग ले चुके हैं। वर्तमान में अब इनका चयन व प्रवेश सैनिक स्कूल के लिए हुआ है। पीयूष प्रार्थी ने कहा कि यह सस्थांन व रामपुर क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है।उन्होंने पुरवेश व उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।