रामपुर बुशहर l
पीपलस ट्रस्ट रामपुर के पदाधिकारी बृज भूषण ने अपनी माता शकुंतला कि याद मै आज महात्मा गाँधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी रामपुर को एक एम्बुलेंस भेंट की ! विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद एम्बुलेंस की चाबी अस्पताल के एमएस डॉ प्रकाश डरोच को सौंपी और एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !
इस अवसर ट्रस्ट के पदाधिकारी बृजभूषण सूद अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्तिथ रहे !
इस मोके पर डॉ डरोच ने कहा की यह एम्बुलेन्स मरीजों के लिए बहुत वरदान सिद्ध होगी, क्यूंकि खनेरी अस्पताल चार जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवा रहा है ! ऐसे में यहां पर और एम्बुलेंस की बहुत ही जरूरत महसूस कि जा रही थी, जिसकी कमी पीपल्स ट्रस्ट ने पूरी की है ! इस मोके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके नेगी सहित खनेरी अस्पताल का पूरा स्टाफ उपस्तिथ रहा।
फोटो l एम्बुलेंस भेंट के अबसर पर l