द सुप्रभात
निरमण्ड कृष शर्मा
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निर मण्ड में वार्षिक पुरस्कार वितरण धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग संस्कृति प्रस्तुति पेश की । इस अवसर पर जिला कुल्लू के कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व निदेशक मिल्क फैड कुलवंत राज कश्यप ने बतौरऔर मुख्य अतिथि शिरकत की ।जबकि गुरदयाल सिंह नेगी ग्राम पंचायत निशानी के प्रधान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योत प्रज्वलित कर हुई I छात्राओं में सरस्वती वंदना पेश की |विद्यालय के छात्रों ने एक से पढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की |प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा ने स्कूल की गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट पढी |अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा इस दिन सम्मानित होते हैं ।उन्होंने बच्चों से जीवन में कठिन परिक्षम करके अपना लक्ष्य हासिल करने का आहवान किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि और उनके साथ आए अन्य अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद शहजादा , बीडीसी सदस्य संध्या ,पार्षद देवराज अमर चन्द सहितअनेक महिला मंडलों के प्रधान सदस्य और अनेक अध्यापक किस अवसर पर उपस्थित थे ।