राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीम में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पूर्ण ठाकुर, माननीय जिला परिषद सदस्य चायल वार्ड ने शिरकत की । विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शिवानी ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत डीम, श्री तेजस्वी कश्यप प्रधान ग्राम पंचायत राहनू, श्री सोहन ठाकुर उपप्रधान ग्राम पंचायत डीम, श्री मंटू ठाकुर उपप्रधान ग्राम पंचायत राहनू, समाजसेवी श्री प्रताप चौहान एवं श्री पदम देव तथा एसएमसी अध्यक्ष श्री उत्तम राणा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन मदन लाल प्रवक्ता- अंग्रेज़ी एवं श्री मतवर सिंह टी०जी०टी० नॉन-मेडिकल ने किया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कला अध्यापक हरनाम ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा एवं समस्त स्टाफ व एसएमसी सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने फूलों के हार, हिमाचली टोपी व मफलर पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से से की गई, जिसमें प्रिया, दिव्या, कृष्णा, प्राची, समीक्षा, दीक्षा, स्नेहा ने अपनी प्रस्तुति दी । इसके पश्चात कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सबके सामने पेश की।
तत्पश्चात तमन्ना,साक्षी,पल्लवी और अंकिता ने पहाड़ी गीतों पर युगल नृत्य पेश किया। तमन्ना, प्राची ,अनामिका, खुशिका, शिवानी आदि ने गुजराती डांडिया पेश कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। सपना, तमन्ना, दिव्यांशी, ललिता ने भी एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त उमा, प्राची, दीपिका, पारुल ने किन्नौरी गीतों पर नृत्य पेश किया। प्रिया, दिव्या, कृष्णा, लक्ष्मी, वीना, नितीश, नितेश, सुंदर सिंह, सुमित, अविनाश आदि ने हिमाचली नाटी प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने शिक्षा, खेल एवं अन्य गतिविधियों में खंड एवं जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अदिति डोगरा को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर “युवा संसद” में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार कक्षा बारहवीं के छात्र सुंदर सिंह और सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रिया तथा सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार सरोजिनी सदन को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को नशे से सदैव दूर रहने एवं ईमानदारी व कड़ी मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से भी बचने के प्रति सजग किया। अंत में एसएमसी अध्यक्ष उत्तम राणा ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान एवं सदस्य महिला मंडल डीम, भदराल, नगेढ, शिल, ठारवा एवं विद्यालय के शिक्षक रूप सिंह ठाकुर ,सुरेंद्र डोगरा, कुलदीप सिंह, हरनाम सिंह , चुन्नी लाल, धर्मपाल, गोपाल सिंह तथा कर्मचारीगण कीमत राम, ज्वाला देवी, बृज लाल व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।