नोगली में कार हुई हादसे का शिकार, आईटीबीपी के जवान की मौत, एक घायल
रामपुर बुशहर, (
रामपुर उपमंडल के तहत नोगली में बीती देर रात को एक स्विफ्ट कार संख्या एचपी 33एए 0373 सड़क से करीब 70 मीटर नीचे नोगली खड्ड में जा गिर।
जिस में दो व्यक्ति सवार थे। हादसे में चालक की मौत हो गई और एक घायल हुआ। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोहन सिंह (34) पुत्र तारा चंद निवासी कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। बताते चलें कि मृतक मोहन सिंह आईटीबीपी में कार्यरत था जिस ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया ।वहीं घायल की पहचान तिली लाल निवासी दत्तनगर रामपुर के रूप में हुई है जोकि रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचाराधीन है। गौर होकि बीती रात को जब आईटीबीपी जवान मोहन सिंह और तिली लाल स्विफ्ट कार में सवार होकर नोगली से दयोटन आइटीबीपी कैंप की ओर जा रहे थे तो इसी दौरान सूद मिक्सचर प्लांट के समीप जवान कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से लुढ़ककर नोगली खड्ड में जा गिरी। हादसे में मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और कार सवार को हल्की चोटें आई । हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । इस दौरान आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जानकारी लेने में जुट गए। इस हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि कार हादसे में आईटीबीपी के जवान की उपचार के समय अस्पताल में मौत हुई है।