सर्वपल्ली बी० एड ० ऍम ० एड ० संस्थान नोगली में धूमधाम से मनाया

सर्वपल्ली बी० एड ० ऍम ० एड ० संस्थान नोगली में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव
सर्वपल्ली बी० एड ० ऍम ० एड ० संस्थान नोगली में प्रशिक्षु छात्र छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग द्वारा होली उत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया I होली के इस पर्व पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ ने मिलकर रंगों के उत्सव का आनंद लिया व एक दूसरे के साथ खुशियाँ सांझा की I इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा ने प्रशिक्षुओ और सम्पूर्ण सर्वपल्ली परिवार को होली की बधाईयां दी और कहा कि होली का पर्व जाति, धर्म और पृष्ठ भूमि से उपर उठकर समानता और समरसता के सिदान्त को बढ़ावा देता है, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि होली पर्व सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है जोकि बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य , अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है I होली का त्यौहार शिक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी प्रासंगिक है यह त्यौहार युवाओं में सृजनात्मकता ,रचनात्मक सोच व अपनी विरासत के प्रति गर्व व समझ को विकसित करने में मदद करता है I सस्थान की प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज ने कहा कि होली जैसे त्योहारों के माध्यम से युवा अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ते है जो उनमे सांस्क्रतिक विरासत , मूल्यों व इतिहास से अवगत कराता हैIशैक्षिक संस्थान में इसको मनाने का उद्देश्य आपसी प्रेम, भाईचारा, तथा राष्ट्रीय एकता को बनाये रखना हैI इस अवसर पर सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने होली के इस उत्सव में सम्मिलित होकर भरपूर आनंद लिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published.