डॉ नितीश अग्रवाल दिल्ली एम्स में सेवाएं देकर बुशहर का नाम कर रहे हैं ऊंचा

द सुप्रभात
डॉ नितीश अग्रवाल दिल्ली एम्स में सेवाएं देकर बुशहर का नाम कर रहे हैं ऊंचा
बुशहर वासियों को है डॉक्टर अग्रवाल पर नाज
बुशहर के बेटे का एम्स में सेवाएं देना एक बहुत बड़ी उपलब्धि
रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश
द सुप्रभात
डॉ नितीश अग्रवाल जिनका संबंध रामपुर बु शहर से है दिल्ली एम्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो बु शहर के लिए बहुत गर्व की बात है डॉ नितीश के पिता रामपुर बु शहर के माने जाने व्यापारी हैं जिनका कहना है कि डॉ नितीश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई डीपीएस झकरी से पुरी करने के बाद आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की परीक्षा पास की तत्पश्चात यूरोलॉजी में मास्टर्स करने के बाद दिल्ली एम्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे वह अपने को गर्वन्वित महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि उनके बेटे ने एम्स जैसे बड़े अस्पताल में अपनी सेवाएं देकर उनका ही नहीं पूरे बुशहर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है जिस पर उन्हें नाज है
वह उनके और भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
गौर तालाब है कि आज बुशहर का युवा नशे में लिफ्ट होता जा रहा है जिसके चलते युवाओं का जीवन अ धर में पडा हुआ है ऐसे में डॉक्टर अग्रवाल युवाओं के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत के रूप में उभरे हैं

और बु शहर के युवाओं के लिए डॉक्टर अग्रवाल ने एम्स दिल्ली जैसे बड़े अस्पताल में सेवाएं देखकर एक मिसाल कायम की है
यदि आपके हौसले बुलंद हो तो आप कोई भी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं
डॉ नितीश अग्रवाल बुशहर को आप पर गर्व है🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹
उनके पिता के अनुसार
Now doing fellowship in urology oncology final year from ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE .NEW DELHI

Leave a Reply

Your email address will not be published.