रामपुर के अंतर्गत गानवीं खड्ड में बुधवार को पानी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बन गई। सूचना मिली है कि नांती में क्लाउडब्रस्ट होने से नदी का जलस्तर बढ़ा है जिसमें गानवी में 2 शेड बह गए, 6 शेड पानी में डूब गए और खतरे में हैं, एक घर को खतरा है, कई घरों में गाद भर गई है, पुलिस चौकी भी खतरे के दायरे में है। HPSEBL की गानवी जल विद्युत परियोजना का मोटर योग्य पुल ढह गया। गानवी, किआओ, कूट, किंफी, कुटरू, सुरु रूपनी, खनिधार, खेउंचा से 3 ग्राम पंचायतों – गानवी, किआओ और कूट – का संपर्क टूट गया है।
