पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आज यूथ एंड इको क्लब के सौजन्य से एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

द सुप्रभात

पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आज यूथ एंड इको क्लब के सौजन्य से एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
यूथ एंड इको क्लब की प्रभारी वीना ठाकुर ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में बच्चों को वित्तीय साक्षरता के विषय में बताया गया। इस अवसर पर स्रोत व्यक्ति के रूप में डिग्री कॉलेज निरमंड के अर्थशास्त्र के सहायक आचार्य कैप्टन डॉ o संदीप ठाकुर ने स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की ।मुख्य अतिथि को स्कूल के प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा ने बेज व मफलर बनाकर सम्मानित किया ।इस अबसर पर उन्होंने बच्चों को वित्तीय साक्षरता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बचत, सायबर क्राइम से बच्चों सहित अनेक विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों का साथ साझा की।
इस अवसर पर उनके साथ हिंदी के सहायक प्रोफेसर मदन ठाकुर के अलावा जनकेश शर्मा, निर्मला शर्मा,डॉ जगदीश शर्मा,संगीता शर्मा ,महेंद्र पाल नरेश कुमार,वर्षा गौतम,अरुण शर्मा,मोहर सिंह,कौशल्या ठाकुर,फकीर चंद,योगिता नेगी,कुशाल गौतम,सुरजीत कुमार,अतुल शर्मा सहित विद्यालय के स्टाफ भी उपस्थित थे ।
संलग्न फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published.