एचपीटीडीसी के होटल बुशहर रेजीडेंसी में रक्तदान शिविर का आयोजन।25 यूनिट रक्त किया एकत्र।

एचपीटीडीसी के होटल बुशहर रेजीडेंसी में रक्तदान शिविर का आयोजन।
25 यूनिट रक्त किया एकत्र।
रामपुर बुशहर, 27 जुलाई,
विभागीय आदेशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटल बुशहर रीजेंसी में आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के किन्नर कैलाश होटल कल्पा, श्रीखंड होटल सराहन के अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । होटल बुशहर रीजेंसी के प्रबंधक अशोक शर्मा ने बताया कि इस दौरान 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्त एकत्रीकरण में महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर के डॉक्टर संदीप नेगी, लैब टेक्नीशियन दिनेश, स्टाफ नर्स संदीपना तथा लायक राम ने सहयोग किया। इस मौके पर सहायक जनरल मैनेजर विपिन जिष्टु विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग बढ़-चढ़कर रक्त दान करने के लिए आगे आए। रक्त दान से किसी भी किस्म की शारीरिक कमजोरी नहीं आती है, बल्कि एक रक्तदान करने से किसी मरीज का जीवन बचाया जा सकता है। इस मौके जिन रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया सहायक जनरल मैनेजर विपिन जिष्टु ने उनका आभार व्यक्त किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

फोटो ,,,,,,,रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए हिमाचल पर्यटन निगम रामपुर के अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.