रिद्धिका ने जीता नेशनल ताइक्वांडो में कांस्य पदक, किया क्षेत्र का नाम रोशन

रिद्धिका ने जीता नेशनल ताइक्वांडो में कांस्य पदक, किया क्षेत्र का नाम रोशन

रामपुर बुशहर, 1 सितम्बर (

उप मंडल रामपुर क्षेत्र के डेऊ गांव की रिद्धिका ने अभी हुई जम्मू कश्मीर के जिला ऊधमपुर में आयोजित 34वें नवोदय विद्यालय समिति राष्ट्रीय प्रतियोगिता ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गौर होकि इससे पहले इस छात्रा ने कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसकी शानदार उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रिद्धिका के पिता दुर्गा प्रसाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू में डी.पी. के पद पर कार्यरत हैं और माता हेमलता गृहणी है। दसवीं कक्षा की छात्रा रिधिका तीन नेशनल खेल चुकी है। इसका श्रेय उन्होंने नवोदय स्कूल ठियोग के प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों को दिया। उन्होंने बताया कि नवोदय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी बहुत महत्व दिया जाता है।
फोटो कैप्शन:- एसएचएमपीसंतोष 2.रामपुर बुशहर : नवोदय स्कूल की छात्रा रिद्धिका का चित्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published.