बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर त्वरित राहत एवं बहाली के निर्देश
रामपुर, 07 सितम्बर 2025
हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने उपमण्डल रामपुर में हाल ही में हुई बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
अध्यक्ष ने तकलेज पंचायत के तकलेज, खन्नोटू और सेरी पुल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सेरी पुल के आगे की चार पंचायतों मुनिश, कूहल, काशोपाट और देवटी को शीघ्र जोड़ने के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो
इसके उपरान्त उन्होंने गानवी का दौरा किया जहाँ बरसात के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है और सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध होने से पाँच पंचायतों लबाना सदाना, गानवी, फानचा, जगोरी, कूट और क्यारों का सड़क सम्पर्क पूरी तरह टूट गया है अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सड़क और पानी की आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए और कार्यों में गति लाई जाए
उन्होंने कहा कि जब तक सड़क बहाल नहीं हो जाता है तब तक बागवानों की नकदी फसलों को स्पेन के माध्यम से निकाला जा रहा है और जहाँ भी स्पेन लगाने की आवश्यकता पड़ेगी वहाँ तत्काल स्पेन की व्यवस्था की जाएगी ताकि बागवानों की उपज बाज़ार तक पहुँच सके और उन्हें आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े
दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष को बरसात से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से अवगत कराया उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने तथा राहत सामग्री समय पर पहुँचाने के निर्देश दिए अध्यक्ष ने कहा कि अवरुद्ध सड़कों को खोलकर यातायात बहाल किया जाए पेयजल आपूर्ति की मरम्मत कर लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य तेज़ी से चलाए जाएँ ताकि प्रभावित परिवारों को मूलभूत सुविधाएँ शीघ्र उपलब्ध हो सकें
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों को मानवीय संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता पर पूरा किया जाए
इस दौरे में पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शक्ति सिंह, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग रसवीर नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग कुकू शर्मा, एसएमएस बागवानी डॉ संजय के चौहान, एसएमएस कृषि डॉ पवन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे